मसवानी में युवक को बंधक बनाकर कई राउंड फायरिग

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर क्षेत्र के मसवानी इलाके में शुक्रवार को देर रात असलहों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:09 PM (IST)
मसवानी में युवक को बंधक बनाकर कई राउंड फायरिग
मसवानी में युवक को बंधक बनाकर कई राउंड फायरिग

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर क्षेत्र के मसवानी इलाके में शुक्रवार को देर रात असलहों से लैस दबंगों ने अराजकता का विरोध करने पर एक युवक को बंधक बना लिया। फिर बाइक सवार शातिरों ने दुस्साहस कर कई राउंड फायरिग कर दहशत फैलाते हुए निकल गए। धमकी मिलने से दहशतजदा पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बलवा, सेवन सीएलए व गोलीकांड के तहत छह नामजद व सात अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।

मसवानी मोहल्ला निवासी तारिक देर रात 11 बजे के करीब घर के पास खड़े थे। तभी बाइक सवार शातिर अफजाल उर्फ जोंटी, उसका भाई फैसल अपने साथियों गुड्डू, रवि, अमित यादव, आसिफ उर्फ बाबर समेत 13 लोग अवैध असलहों से लैस होकर आ धमके और अराजकता फैलाने लगे। पीड़ित तारिक ने इसका विरोध किया तो उसे बंधक बनाकर धमकी दी और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिग की जिससे मोहल्लेवासी घरों में दुबक गए। अराजकता फैलाने के बाद आरोपित पीड़ित को छोड़कर निकल गए।

शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव घटनास्थल पहुंचे और आरोपितों के घर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिले। कोतवाल ने बताया कि छह ज्ञात व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हफ्ते भर पूर्व की थी फायरिग

हफ्ते भर पूर्व बेलदरइया मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिग की गई थी, लेकिन पीड़ित दंपती ने एफआइआर नहीं दर्ज कराई थी। बाकरगंज चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह गौतम ने बताया कि फायरिग करने वाला शातिर अफजाल उर्फ जोंटी ही अपने साथियों के साथ था, लेकिन अब ये नामजद हो गया है।

chat bot
आपका साथी