28 जून को होगी श्रेष्ठा योजना में चयन परीक्षा

जासं फतेहपुर केंद्र सरका के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से अनुसूचित जाति के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:36 PM (IST)
28 जून को होगी श्रेष्ठा योजना में चयन परीक्षा
28 जून को होगी श्रेष्ठा योजना में चयन परीक्षा

जासं, फतेहपुर : केंद्र सरका के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को निजी स्कूल में निश्शुल्क प्रवेश दिलाया जाना है। रहने, खाने और पठन पाठन का खर्चा केंद्र सरकार वहन करेगी। प्रवेश के अनुपालन के लिए जिले में गतिविधियां संचालित हो गई हैं।

आवेदन के लिए डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने सदर तहसील में राजकीय इंटर कॉलेज, बिदकी में दयानंद इंटर कॉलेज, खागा में शुकदेव इंटर कॉलेज को आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे। 28 जून को सुबह 10 से 12 बजे के मध्य तीनों केंद्रों में परीक्षा होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि जहां पर फार्म जमा किया है वहीं से उनके प्रवेश पत्र लिए जाएंगे। परीक्षा से पूर्व सभी आवेदक छात्र-छात्राएं आय-जाति और निवास पत्र बनवा लें। अन्यथा की स्थिति में उनका आवेदन निरस्त हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी