सचिव के खिलाफ मुकदमा का निर्देश, बनेंगी 21 सड़कें

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक शनिवार को वि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:46 PM (IST)
सचिव के खिलाफ मुकदमा का निर्देश, बनेंगी 21 सड़कें
सचिव के खिलाफ मुकदमा का निर्देश, बनेंगी 21 सड़कें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की। बैठक दौरान विकास व लाभार्थी परक योजनाओं की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए गए। तारापुर ग्राम पंचायत में पीएम आवास की सूची से दो लाभार्थियों को हटाने की शिकायत पर यहां के सचिव पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में तय किया गया कि जिनको अपात्र मानकर सूची से हटाया गया है उनका सत्यापन पुन: किया जाएगा। अगर वह पात्र हैं तो उन्हें सूची में स्थान दिया जाएगा। जिले में 21 नई सड़के पीएम सड़क योजना में चयनित हुई है। इनकी सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साध्वी ने कई अफसरों को अपने विभाग की प्रगति न बता पाने पर फटकार भी लगाई। इस दौरान उन्होंने आइटीआइ में आयर फैब्रिकेशन की ट्रेड बढ़ाने का भी निर्देश दिया। बैठक दौरान डीपीआरओ से हर गांव सभा में खर्च रकम का विवरण ब्लाकों में उपलब्ध कराने की बात कही गयी। बैठक में राज्य कारागार मंत्री जय कुमार जैकी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, बिदकी विधायक करण सिंह पटेल, सदर विधायक विक्रम सिंह, अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र आदि रहे। डीएम ने सभी निर्देशों के अनुपालन का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी