गोशाला का देखा हाल, गोवंश की दशा मिली बेहाल

जागरण संवाददाता फतेहपुर गोशाला में बंद किए गए गोवंश का हाल जानने के लिए विश्व हिदू परिषद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 06:18 PM (IST)
गोशाला का देखा हाल, गोवंश की दशा मिली बेहाल
गोशाला का देखा हाल, गोवंश की दशा मिली बेहाल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गोशाला में बंद किए गए गोवंश का हाल जानने के लिए विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सलेमाबाद और रारा गोशाला पहुंचे। गोशाला का भ्रमण कर दिक्कतों को संज्ञान लिया। प्रतिनिधि मंडल ने कहाकि दशा सुधारने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

हिंदू परिषद बजरंगदल की ओर से जिलाध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व में सलेमाबाद और रारा गोशाला का हाल जाना गया। सलेमाबाद गोशाला में छाया की कमी पाई गई। तैनात कर्मचारी का समय से वेतन नही मिलता है जिसमें पंचायत सचिव से बात हुई दिलाने का भरोसा दिया। रारा चांदपुर गोशाला में प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार खुद गोवंश के पट्टी बांधते दिखे। बोले- सरकारी कर्मचारी और डाक्टर सहयोग नहीं करते। बताया गोवंशों में खुरपका रोग तेजी से बढ़ रहा है समय से इलाज न मिला तो सभी गोवंश बीमार हो जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों के साथ मिलकर वहां की अव्यवस्था के सुधार का प्रयास करेंगे। बजरंगदल के विभाग संयोजक पंकज कसेरा जीतू हरायण, मिटू सोनी, आनंद तिवारी, मनीष गुप्ता, प्रशांत पुरवार, विष्णु कसेरा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी