किराए के विवाद में रोडवेज बस परिचालक को पीटा

संवाद सूत्र बहुआ (फतेहपुर) ललौली थाने के दसवांमील के समीप किराए के विवाद को लेकर हमल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:25 PM (IST)
किराए के विवाद में रोडवेज बस परिचालक को पीटा
किराए के विवाद में रोडवेज बस परिचालक को पीटा

संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : ललौली थाने के दसवांमील के समीप किराए के विवाद को लेकर हमलावरों ने रोडवेज बस परिचालक को पीट दिया। इससे नाराज परिचालक ने बहुआ चौकी जाकर 25 मिनट तक बस खड़ी रखी। परिचालक ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी।

रोडवेज बस परिचालक आशीष सिंह निवासी तिदवारी जिला बांदा गुरुवार को देर शाम फतेहपुर से यात्रियों को लेकर बांदा जा रहे थे। फतेहपुर शहर से एक यात्री भी दसवांमील तक चढ़ा। किराया मांगने पर 20 रुपये दे रहा था जबकि खटौली तक 27 रुपये का टिकट बनता है। इसी बात को लेकर उक्त यात्री व परिचालक के बीच झगड़ा शुरू हो गया। यात्री ने मोबाइल फोन कर दसवांमील में अपने साथियों को बुला लिया। बस के रुकते ही यात्री अपने साथियों के साथ परिचालक को पीट दिया। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। सूचना पर 112 पीआरवी टीम भी पहुंची।

एसओ संदीप तिवारी ने बताया कि हाथापाई हुई थी। परिचालक ने तहरीर दी, लेकिन समझौता होने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी