आगरा जा रही 34 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पत्थर से टकराई

संवाद सूत्र मलवां (फतेहपुर) प्रयागराज से आगरा जा रही लीडर रोडवेज बस मलवां थाने के सौंरा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:01 PM (IST)
आगरा जा रही 34 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पत्थर से टकराई
आगरा जा रही 34 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पत्थर से टकराई

संवाद सूत्र, मलवां (फतेहपुर) : प्रयागराज से आगरा जा रही लीडर रोडवेज बस मलवां थाने के सौंरा हाईवे पर सामने आ रहे एक विक्रम (वाहन) को बचाने के प्रयास में सड़क से फुटपाथ पर उतार दी। इससे बस पत्थर से टकरा गई और बस का चैंबर फट गया। गनीमत रही कि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दो घंटे के भीतर तीन रोडवेज बसों को रुकवाकर यात्रियों को गंतव्य की ओर से भेजा।

लीडर रोडवेज बस प्रयागराज चालक कमलाशंकर 34 यात्रियों को लेकर आगरा जा रहे थे। सौंरा हाईवे पर विक्रम को बचाने के प्रयास में चालक ने जैसे ही बस को सड़क की पटरी से नीचे उतारा तो साइड में रखे पत्थर से टकराकर खड़ी हो गई। बस यात्री महेश, शिवशंकर, रामकिशन, कमलाकांत, अरशद आदि ने बताया कि वह प्रयागराज से जा रहे थे, लेकिन बस खराब होने पर दूसरी बस का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बस परिचालक रामबाबू सोनकर ने पीछे आ रही दो रोडवेज बसों को रुकवाया और 10-10 यात्रियों को बैठाकर रवाना किया। कार्यवाहक एसओ अरविद कुमार ने तीसरी बस को रुकवाकर बचे सभी यात्रियों को कानपुर की तरफ रवाना किया। बस चालक कमलाशंकर ने बताया कि पत्थर से टकराने से बस का चैंबर टूटने की सूचना अफसरों को दे दी गई है। मैकेनिकों को बुलाकर उसे ठीक कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी