नाले के उफनाने से सड़क बनी 'तालाब', राहगीर परेशान

जागरण संवाददाता फतेहपुर नालों की सफाई न होने से यह उफनाकर सड़क के यातायात को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 07:24 PM (IST)
नाले के उफनाने से सड़क बनी 'तालाब', राहगीर परेशान
नाले के उफनाने से सड़क बनी 'तालाब', राहगीर परेशान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : नालों की सफाई न होने से यह उफनाकर सड़क के यातायात को प्रभावित कर रहे हैं। शहर के सीओ सिटी दफ्तर रोड का नाला एक सप्ताह से ओवरफ्लो होकर बह रहा है। जिम्मेदारों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। वहीं आवागमन के लिए मुफीद रास्ते से गुजरने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सीओ सिटी दफ्तर मार्ग से कचहरी से जुड़े अधिवक्ता और मुवक्किल तथा कई नामचीन विद्यालयों के छात्र के साथ लोगों की खासी आवाजाही होती है। नाले में भरे पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते जलभराव परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क में भरे के चलते पैदल चलने वालों के कपड़े छींटों से खराब हो जाते हैं। लोगों में दयाशंकर, इफ्तिखार, जय प्रकाश, शिव बाबू, प्रेम प्रकाश, सियावती का कहना है कि पहले नाला नहीं था तब गंदा पानी परेशानी में डाले हुए था। अब नाला बन गया तो साफ सफाई नहीं हो रही है। इससे गंदा पानी परेशान किए हुए हैं। इसलिए लोगों में पालिका प्रशासन के प्रति गुस्सा भरा हुआ है। जनप्रतिनिधि भी आंख मूंदे हुए हैं। अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जलभराव क्यों है इसको लेकर टीम भेज कर जांच करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी