शव के जल प्रवाह और दफन पर लगी रोक, होगा दाह संस्कार

संवाद सहयोगी बिदकी गंगा और यमुना नदी में शव के जल प्रवाह और दफनाने पर रोक लगा दी गई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:22 PM (IST)
शव के जल प्रवाह और दफन पर लगी रोक, होगा दाह संस्कार
शव के जल प्रवाह और दफन पर लगी रोक, होगा दाह संस्कार

संवाद सहयोगी, बिदकी : गंगा और यमुना नदी में शव के जल प्रवाह और दफनाने पर रोक लगा दी गई है। अब यहां शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने नदियों के किनारे बसे गांव के प्रधानों, राजस्व व पुलिस कर्मचारियों की बैठक में इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि लावारिश शव का अंतिम संस्कार ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी होगी। वहीं, सबसे अधिक शवों का गुनीर घाट में अंतिम संस्कार होता है। इस पर यहां बैरीकेडिग कराई जाएगी। ताकि कोविड और नान कोविड शवों का अलग-अलग अंतिम संस्कार कराया जा सके।

शनिवार को तहसील सभागार में बुलाई गई बैठक में एसडीएम ने निगरानी समितियों के कामकाज पर नजर रखने के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिए। कहा, नदी के किनारे शव दफनाने और शव को जल प्रवाहित करने को पूरी तरह से रोकना है। कोविड से मृत्यु, लावारिश शव या फिर कोई निर्धन परिवार स्वजन का अंतिम संस्कार करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे सभी शवों का अंतिम संस्कार ग्राम पंचायतें करेंगी। इसके लिए राज्य वित्त से पांच हजार रुपये खर्च करने का अधिकार है। नदियों के किनारे शव लेकर जाने वालों को समझाएं कि शव दाह संस्कार ही करें। इसके अलावा गांव में कोरोना टेस्टिंग के साथ टीकाकरण पर जोर दिया। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि बीमार तक दवा की किट अवश्य पहुंच जाएं।ऐसे भी मामले आ रहे कि बीमारों को दवा की किट नहीं मिली है। यह गंभीर विषय है। गुनीर गंगा घाट में बैरीकेडिग कराने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार चंद्र शेखर यादव, बीडीओ मलवां प्रतिमा वर्मा, खजुहा डा. अजय कुमार पांडेय, थाना प्रभारी औंग अनूप सिंह, कल्यानपुर केशव वर्मा के अलावा प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी