निज भाषा का हो सम्मान, हिदी में करें काम

जागरण संवाददाता फतेहपुर हिदी पखवाड़ा के समापन जिला जज अशोक कुमार तृतीय ने अपनी मातृभाषा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:02 PM (IST)
निज भाषा का हो सम्मान, हिदी में करें काम
निज भाषा का हो सम्मान, हिदी में करें काम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : हिदी पखवाड़ा के समापन जिला जज अशोक कुमार तृतीय ने अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए कहा, अपनी भाषा का सभी सम्मान करें। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं से हिदी में ही काम करने की अपील की। इस मौके पर हुई सुलेख, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हुई संगोष्ठी में प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश पृथ्वीपाल यादव, अखिलेश कुमार पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अहमद खान, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंजुला सरकार, अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय रविकांत, अपर जिला सत्र न्यायाधीश विनोद चौरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जुनैद मुजफ्फर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नित्या पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्पणा त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समस्त न्यायिक अधिकारी रहे। जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड़ समेत अन्य अधिवक्ताओं ने भी विचार रखे।

विधिक जागरूकता शिविर में दी जानकारी

जिला कारागार में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव पूर्णकालिक अनुराधा शुक्ला व न्यायिक अधिकारी अनुभव द्विवेदी ने बंदियों को विधिक जानकारी दी गई। न्यायिक अधिकारियों ने बैरकों का निरीक्षण भी किया। जेल अधीक्षक मो. अकरम खान, जेलर संजय चंद्र, डिप्टी जेलर अंजनी कुमार, वारिद मिश्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी