सेवादारों का सम्मान, चलती रहेगी अन्नपूर्णा रसोई

जागरण संवाददाता फतेहपुर सिद्धपीठ बांके बिहारी मंदिर की अन्नपूर्णा रसोई के एक माह सफाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:20 PM (IST)
सेवादारों का सम्मान, चलती रहेगी अन्नपूर्णा रसोई
सेवादारों का सम्मान, चलती रहेगी अन्नपूर्णा रसोई

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सिद्धपीठ बांके बिहारी मंदिर की अन्नपूर्णा रसोई के एक माह सफल संचालन पर बैठक हुई। आदर्श व्यापार मंडल व मंदिर के सेवादारों ने निर्णय लिया कि मंदिर के रसोई के पट अब कभी बंद नहीं होंगे। महामारी के समय जिस तरह से दानवीरों ने सहयोग किया और अनवरत जरूरतमंदों को पेट भरता रहता उससे भक्तों का हौसला बढ़ गया है। प्रदेश अध्यक्ष व मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप गर्ग, बार के पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्र, प्रांतीय मंत्री कालीशंकर श्रीवास्तव ने सेवादार व दानवीर आकाश यादव, अभिषेक, गोलू पुरवार, दीपचंद्र शुक्ला, अनिल रस्तोगी, मधू साहू, रवि तिवारी आदि का स्वागत किया । इस मौके पर मनीषा गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक, संतोष सेठ आदि रहे।

chat bot
आपका साथी