अच्छे काम पर सम्मान, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : रामनरेश

जागरण संवाददाता फतेहपुर यूपी सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री और जिले के प्रभारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:31 PM (IST)
अच्छे काम पर सम्मान, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : रामनरेश
अच्छे काम पर सम्मान, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : रामनरेश

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूपी सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री सोमवार को तेवर में दिखे। विकास भवन सभागार में 50 लाख से ऊपर वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान अफसरों को खरी-खरी सुनाई। बोले अच्छा काम करोगे तो सम्मान मिलेगा, गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई होगी। उन्होंने 15 नवंबर तक पूर्ण होने वाले सभी कामों का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराने की बात कही।

प्रभारी मंत्री ने कहा, जो भी काम निर्माणाधीन हैं, उन्हें समय के साथ पूरा किया जाए। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों और नौजवानों तक शत प्रतिशत पहुंचाने का काम करें। ताकि सरकार के कार्यो का जनता में अच्छा संदेश जाए। बोले, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आयकरदाताओं को लाभ दिया जा रहा है, शिकायतें उन तक पहुंची हैं। ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित कर धनराशि वापस लें, ऐसे लोगों को लाभार्थी बनाने वाले जिम्मेदार अफसर व कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई के दायरे में लें। गोल्डन कार्ड वितरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। अस्पताल आयुष्मान का उपचार करते हैं उनके नाम पंचायत भवनों में लिखाएं। जीर्ण शीर्ण पंचायत भवन का सर्वे कराकर सूची तलब की। प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण में पात्रों को ही लाभ देने की बात कही। इसके अलावा समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही। डीएम अपूर्वा दुबे व सीडीओ सत्य प्रकाश ने निर्देशों का पालन कराने की बात कही। इस मौके पर विधायक विक्रम सिंह, करण सिंह पटेल, कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह समेत अन्य रहें।

इन योजनाओं पर रहा फोकस

प्रभारी मंत्री ने समीक्षा दौरान गोशाला संचालन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, पौधा रोपण, इज्जत घरों का शत-प्रतिशत प्रयोग, कन्या सुमंगला योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, खनन, विद्युत, आबकारी विभाग को निशाने पर रखा और तय लक्ष्य के अनुसार काम पूरा करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी