659 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव, सिर्फ एक नया केस मिला

जागरण संवाददाता फतेहपुर दो दिन से ठिठके कोरोना ने फिर से मुंह उठाना शुरू कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:59 PM (IST)
659 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव, सिर्फ एक नया केस मिला
659 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव, सिर्फ एक नया केस मिला

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दो दिन से ठिठके कोरोना ने फिर से मुंह उठाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को हथगाम ब्लाक के निजामउद्दीनपुर में कोरोना का एक नया मरीज पाया गया है। डीएम अपूर्वा दुबे ने नये केस की पुष्टि करते हुए इस गांव में कंटेनमेंट जोन घोषित किया साथ ही पाजिटिव मरीज के संपर्क में रहने वाले सभी स्वजन की जांच कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। उधर अच्छी खबर यह है कि 659 लोगों की जांच संदिग्धता के कारण हुई तो जो निगेटिव पाए गए।

जिले में कोरोना का संक्रमण बीते दो दिनों से थमा था, नए मरीजों की संख्या शून्य थी। अब तीसरे दिन एक नया मरीज मिल गया तो जिले को अब कोरोना मुक्त नहीं माना जाएगा। क्योंकि, नियमों के तहत अगर किसी जिले में लगातार 14 दिनों तक कोई नया केस नहीं निकलता है तभी उसे कोरोना मुक्त घोषित किया जाता है। कोरोना मरीजों की बात की जाए तो अब तक जिले में 6507 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं, 125 लोग तो कोरोना की जंग हार कर स्वर्ग सिधार गए। लेकिन अन्य बीमारों ने कोरोना से लड़कर जंग जीती है। अब केवल 15 एक्टिव केस ही जिले में है। अस्पतालों के बेड खाली हो गए है। प्रशासन भी कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में जुटा है।

chat bot
आपका साथी