कोविड अस्पताल खुलने में रेगुलेटर का संकट

संवाद सहयोगी बिदकी सीएचसी बिदकी में कोविड अस्पताल बनाने से पहले डीएम ने बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:48 PM (IST)
कोविड अस्पताल खुलने में रेगुलेटर का संकट
कोविड अस्पताल खुलने में रेगुलेटर का संकट

संवाद सहयोगी, बिदकी : सीएचसी बिदकी में कोविड अस्पताल बनाने से पहले डीएम ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलिडर में लगने वाले रेगुलेटर के संकट की बात खुलकर सामने आई। डीएम ने अधिकारियों से कहाकि कि अब दो दिन के अंदर एल-टू स्तर का कोविड अस्पताल चालू किया जाना है। जरूरत का सारा सामान उपलब्ध कराएं।

डीएम अपूर्वा दुबे बुधवार को सीएचसी पहुंचने से पहले नगर पालिका की टीम ने सफाई कराई। निरीक्षण के दौरान डीएम को वार्ड में पड़े गंदे बेड मिले। यह देखकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही कमरों की सफाई पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहाकि दो दिन में पुताई, सफाई का काम पूरा कराएं। वार्डों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सिलिडर सहित अन्य जरूरत के सामान के बारे में जानकारी ली। सीएमओ गोपाल महेश्वरी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलिडर को यहां उपलब्ध हो गए हैं, पर रेगुलेटर नहीं मिले हैं। रेगुलेटर के बिना ऑक्सीजन सिलिडर काम नहीं करेगा। इस पर डीएम ने पूछा कि किस अस्पताल से कितने सिलिडर आए हैं। अगर अस्पताल में सिलिडर है तो फिर इसका रेगुलेटर कहां गया। उन्होंने सीएमओ से कहाकि शनिवार तक कोविड अस्पताल चालू कराना है। एसडीएम प्रियंका को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी सामान की उपलब्धता में कोई दिक्कत हो तो बात कर लें। डीएम के जाने के बाद एसडीएम ने सीएमओ, एएसीएमओ डॉ. एसपी जौहरी, सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील चौरसिया, कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह के साथ बैठक की। अस्पताल संचालन में जरूरत के सामान को सूचीबद्ध कराया गया।

chat bot
आपका साथी