जिले में बना रिकार्ड, 26,453 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता फतेहपुर वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जिले को गुरुवार की शाम 20 हजार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:39 PM (IST)
जिले में बना रिकार्ड, 26,453 को लगी वैक्सीन
जिले में बना रिकार्ड, 26,453 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जिले को गुरुवार की शाम 20 हजार वैक्सीन की डोर और मिल गई। इन्हें स्पेशल वाहन लगाकर पीएचसी-सीएचसी में सुबह आठ बजे तक वितरण कराया गया। बूथों में दस बजे से शुरू हुए टीकाकरण में युवाओं का उत्साह ऐसा रहा, जिसे बारिश भी नहीं रोक पाई। लोग टीका लगवाने के लिए बूथों में लाइन लगे रहे। 43 नियमित व शहर के सात सर्विस बूथों के अलावा 40 गांवों में बूथ लगवाकर टीकाकरण कराया गया। दिन भर में 26,453 लोगों ने सुरक्षा की डोज लगवाई, जो अब तक का रिकार्ड है।

जिले में करीब साढ़े तीन हजार डोज वैक्सीन थी, और गुरुवार की शाम बीस हजार से अधिक डोर और प्राप्त हो गईं। शुक्रवार को गांव से लेकर शहर व कस्बों में बृहद वैक्सीनेशन किया गया। अब ग्रामीणांचलों में भी वैक्सीनेशन के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएमओ संजय के साथ बूथों का निरीक्षण किया और टीकाकरण की रिपोर्ट बूथवार एकत्रित कर शासन को भेजी। उधर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक और जिला टीका करण प्रभारी डा. सुरेश कुमार की मदद से हर ब्लाक के पहुंच कर टीकाकरण की स्थिति देखी। स्थिति पर एक नजर

18 प्लस के कितने ने लगवाया-----15527

45 प्लस में कितने लोगों को लगा----8947

60 प्लस में कितने ने उठाया लाभ ----1979

कितने ने लगवाई दूसरी डोज------2708 अब तक का टीकाकरण एक नजर में

- जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख

- जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 412592

- पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग-412592

- पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 78108

- 45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

- 18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

chat bot
आपका साथी