संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर की चार खबरें

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार फतेहपुर ललौली थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह ने फरार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:02 PM (IST)
संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर की चार खबरें

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

फतेहपुर : ललौली थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह ने फरार चल रहे मारपीट के आरोपित नीरज निवासी महाखेड़ा थाना ललौली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जासं 39 गाड़ियों पर कार्रवाई, जुर्माना

फतेहपुर : यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 12 दो व चार पहिया गाड़ियों को रोककर ई-चालान के जरिए 13 हजार 600 रुपये जुर्माना किया। वहीं 27 गाड़ियों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया। पीआरओ संतोष शर्मा ने बताया कि नियमों का पालन कराने के लिए जिले भर में अनवरत अभियान चलाया जा रहा है। जासं

बोनस की खुशी में बांटी मिठाई

फतेहपुर : नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ शाखा अध्यक्ष विजयपाल सिंह व सचिव कुलदीप सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा बोनस दिए जाने की घोषणा करने के बाद कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर खुशी जताई। उधर नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन शाखा मंत्री महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में नरेंद्र सिंह, अमित वर्मा, प्रमोद, संतोष रावत ने एक स्टेशन में कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया। जासं

27 को नहर कॉलोनी पहुंचे

फतेहपुर : दिव्यांग संघ नेता अष्टावक्र जितेंद्र मिश्र ने जिले के सभी दिव्यांग बंधुओं से आगामी 27 अक्टूबर को नहर कालोनी परसिर पहुंचने की अपील किया है। अष्टावक्र ने कहा कि नहर कालोनी में प्रस्तावित धरने में दिव्यांगों के उत्पीड़न की समस्या को उठाया जाएगा। वि.

chat bot
आपका साथी