संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर खागा की तीन खबरें

बकाएदारों के घरों की बिजली गुल हथगाम एसडीओ रिकू सेठ के नेतृत्व में गुरूवार को बकाया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:27 PM (IST)
संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर खागा की तीन खबरें
संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर खागा की तीन खबरें

बकाएदारों के घरों की बिजली गुल

हथगाम: एसडीओ रिकू सेठ के नेतृत्व में गुरूवार को बकाया वसूली अभियान के दौरान 32 बड़े बकाएदारों के यहां की बिजली काटी गई। एसडीओ ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ताओं को चाहिए कि नियमित अपने विद्युत बिल की अदायगी कर दें। जेई विवेक मौर्य, राहुल मौर्य, मो. रईश, सैय्यद रेहान अहमद, मो. यूनुस आदि कर्मी साथ रहे। - संसू

धड़ल्ले से हो रही हरे पेड़ों की कटान

खागा: धाता थाने के देवरार गांव में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से हो रही है। ग्रामीणों की सूचना पर गुरूवार देर शाम वन विभाग के कर्मचारी गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि शीशम की हरी लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर वन कर्मियों ने पकड़ लिए। घंटों मशक्कत के बाद भी लकड़ी माफियाओं के बारे में विभागीय कर्मियों को सटीक जानकारी नहीं मिली। थाना पुलिस को लकड़ी कटान के बारे में सूचना नहीं मिली थी। - संस

मारपीट में अधेड़ घायल

खागा: कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय महेश यादव को मामूली कहासुनी के चलते पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीट दिया। सिर पर चोट लगने से उक्त अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन घायल को लेकर कोतवाली आए। पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया है। - संस

chat bot
आपका साथी