संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की तीन खबरें

शातिर गिरफ्तार असलहे बरामद फतेहपुर शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव व स्वॉट प्रभारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 06:05 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की तीन खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की तीन खबरें

शातिर गिरफ्तार, असलहे बरामद

फतेहपुर : शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव व स्वॉट प्रभारी विनोद मिश्र ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ बाईपास से सुरेश कुमार निवासी पहाड़पुर थाना हुसेनगंज को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि हत्थे चढ़े सुरेश के पास से तीन तमंचे और छह कारतूस भी मिले हैं। आरोपित तमंचा कारीगर है। आरोपित पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जासं

66 गाड़ियों पर कार्रवाई

फतेहपुर : यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाली 59 दो पहिया व चार पहिया गाड़ियों को रोककर चालान काटा। वहीं, छह गाड़ियों पर ई चालान के जरिए 8600 रुपये जुर्माना किया। एक गाड़ी पर सीज करने की कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी त्रिवेणी पांडेय ने कहा कि नियमों का पालन कराने के लिए चेकिग अभियान अनवरत चलाया जा रहा है। जासं

बालिका को पीटा

असोथर : थाना क्षेत्र के तेलनापर गांव निवासी मुन्ना की दस वर्षीय बेटी आरती देवी को बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसी ने पीट दिया। खेत से घर आए स्वजन को बालिका ने आपबीती बताई जिस पर पीड़ित मुन्ना ने पड़ोसी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। संसू

chat bot
आपका साथी