संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर की तीन खबरें

मारपीट में दो महिलाएं घायल जाफरगंज/चौडगरा जाफरगंज थाने के मेवातगंज निवासी गुल मोहम्मद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:17 PM (IST)
संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर की तीन खबरें
संक्षेप में पढि़ये फतेहपुर की तीन खबरें

मारपीट में दो महिलाएं घायल

जाफरगंज/चौडगरा : जाफरगंज थाने के मेवातगंज निवासी गुल मोहम्मद की पत्नी गुलशन ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की देर शाम पूर्व प्रधान अख्तर ने पुरानी रंजिश के चलते अपशब्द कहे और विरोध करने पर लाठी डंडों से मार पीटकर घायल कर दिया। उधर कल्यानपुर थाने के बड़ौरी गांव निवासी संतोष की पत्नी ज्ञानमती व पुत्र अंकित को पुरानी खुन्नस के चलते गांव के ही राजकुमार, प्रभात, राहुल व विकास ने मार पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर इलाज के लिए भेजा है। संस पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़ा

जहानाबाद : कस्बे के रामतलाई मंदिर के निकट पुलिस को जुआ खेलने की खबर मिली। थाने से उपनिरीक्षक मेहरबान सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके से चार जुआरियों को पकड़ा है। इनके पास से 1590 रुपये बरामद किया गया है। संसू जोधा सिंह की मूर्ति का होगा अनावरण

जाफरगंज: क्षेत्र के बसंतखेड़ा गांव में समाजसेवी व जमींदार जोधा सिंह की प्रतिमा का अनावरण 1 नवंबर को होगा। वहीं रात्रि में आल्हा गायन का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए आयोजक व प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह ने कहा कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से रामायणी मेले का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। तीस सितंबर से चल रहे सुंदर कांड पाठ का समापन भी रविवार को होगा। -संसू

chat bot
आपका साथी