पढि़ए अपने जिले की संक्षेप में कुछ खबरें
छत से गिरकर अधेड़ घायल रेफर हथगाम सुल्तानपुर घोष थाने के मलूकपुर गांव में 50 वर्षीय
छत से गिरकर अधेड़ घायल, रेफर
हथगाम: सुल्तानपुर घोष थाने के मलूकपुर गांव में 50 वर्षीय सुमेर यादव बुधवार सुबह छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उन्हें सीएचसी लेकर आए। बताते हैं उक्त अधेड़ छत पर साफ-सफाई कर रहे थे, तभी पैर फिसल जाने से वह नीचे गिरकर घायल हो गए। गंभीर चोट के चलते चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। - संसू
प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
खागा: सीओ अंशुमान मिश्र ने बुधवार अपराह्न सुल्तानपुर घोष थाने के नौबस्ता, इजूरा व मंडवा घाटों का निरीक्षण किया। क्षेत्र के अधिकांश लोग देवी प्रतिमाओं को इन्हीं घाटों पर विसर्जन के लिए लेकर आते हैं। सीओ ने बताया कि समय रहते सभी घाटों पर गड्ढे खोदवा लिए जाएंगे। कहा कि थानाध्यक्ष अरविद गौत को पुलिस फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही विसर्जन वाले दिन गंगा घाट किनारे विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं। - संस