संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें

पार्क बनवाने की मांग फतेहपुर पीरनपुर मुहल्ले के लोगों ने डीएम से मिलकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 07:19 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें

पार्क बनवाने की मांग

फतेहपुर : पीरनपुर मुहल्ले के लोगों ने डीएम से मिलकर मांग की है कि पीरनपुर-अरबपुर पानी टंकी बांदा सागर रोड के पश्चिम करीब पांच बीघे सरकारी जमीन पड़ी है। इसमें पालिका कर्मी कूड़ा गाड़ी खड़ा करते हैं और पूरा इलाका कूड़े के ढेर में तब्दील है। मुहल्लेवासियों ने इस स्थान की साफ सफाई करवाकर इस जमीन में पार्क बनवाने की मांग की है। एकबाल, रामखेलावन, मेवालाल, सरताज, रशीद, नौशाद समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। जासं

मलवां व्यापार मंडल गठित

फतेहपुर : उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने मलवां व्यापार मंडल का विधिवत गठन का ऐलान किया। उमेश सिंह चौहान को अध्यक्ष तो महामंत्री की जिम्मेदारी शिवा सिंह को दी गई। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। जिलाध्यक्ष ने कहा, पहले चरण में सौ से अधिक इकाइयों का गठन कर पचास हजार व्यापारियों को जोड़ना है। जासं

चौथे दिन भी धरना जारी

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति का लगातार चौथे दिन कार्यालय अधिशासी अभियंता में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। पांच माह के बकाया वेतन के अलावा अन्य देयकों के भुगतान की आवाज उठाई गई। एके गुप्त, शारिक जमाल, एए सिद्दीकी, शिवगोविद, रबन गंगवार, एसपी श्रीवास्तव आदि रहे। जासं

सौंदर्यीकरण की मांग

फतेहपुर : लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह ने बावनी इमली शहीद स्मारक में जोधा सिंह अटैया की प्रतिमा के ऊपर शेड निर्माण के अलावा अन्य स्मारकों के सौंदर्यीकरण की मांग की है। डीएम को दिए मांगपत्र में दरियाव सिंह प्रतिमा स्थल खागा, दीपनारायण सिंह धाता समेत अन्य स्मारकों के सौंदर्यीकरण की मांग की है। जासं

chat bot
आपका साथी