दो करोड़ की अदायगी न होने पर बकाएदारों को आरसी जारी

जागरण संवाददाता फतेहपुर बिजली विभाग ने बकाए बिलों की अदायगी न होने पर दो करोड़ के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:34 PM (IST)
दो करोड़ की अदायगी न होने पर बकाएदारों को आरसी जारी
दो करोड़ की अदायगी न होने पर बकाएदारों को आरसी जारी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बिजली विभाग ने बकाए बिलों की अदायगी न होने पर दो करोड़ के बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है। इससे बकाएदारों के बीच खलबली मची हुई है। ये कार्रवाई विद्युत वितरण के तीनों खंडों के एक्सईएन ने क्षेत्र के बकाएदारों पर की है। इसकी अदायगी के लिए विभागीय अफसरों ने कोरोना संक्रमण काल में कार्रवाई कर दी है। विभागीय सूत्रो के मुताबिक शहर में 24 हजार व ग्रामीण इलाके में 55 हजार बकाएदार हैं। जिनसे बकाया वसूली के लिये विभागीय कार्रवाई जारी किए हैं। मामले पर मुख्य अभियंता विनोद गंगवार का कहना था कि बकाए में फंसें बिलों की वसूली के लिए कार्रवाई की जा रही है ताकि विभाग का रुपया जमा कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी