गोदामों से उठाया राशन, आज से मुफ्त बंटेगा खाद्यान्न

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:05 PM (IST)
गोदामों से उठाया राशन, आज से मुफ्त बंटेगा खाद्यान्न
गोदामों से उठाया राशन, आज से मुफ्त बंटेगा खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले के पात्र गृहस्थी, अंत्योदय, प्रवासी, मजदूर, दिव्यांग व असहाय लोगों को 98 हजार क्विंटल गेहूं व चावल बुधवार से निश्शुल्क वितरित किया जाएगा। कोटेदारों ने एफसीआइ गोदाम से खाद्यान्न का उठान भी कर लिया है।

जिले में 4 लाख 98 हजार 269 राशनकार्ड धारक हैं। इसमें पात्र गृहस्थी के 4.61 लाख व 36 हजार 789 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। पिछले वर्ष मार्च 2020 के कोरोना काल में सात माह गेहूं-चावल के साथ निश्शुल्क चने का वितरण भी कराया गया था। नवंबर 2020 से निश्शुल्क वितरण बंद चल रहा था। संक्रमण की वजह से गैर प्रांतों मुंबई, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली आदि जगहों से रोजगार छोड़कर हजारों की तादात में प्रवासी भी घर आ गए हैं और अभी भी प्रतिदिन ट्रेन व रोडवेज बसों से प्रवासी आ रहे हैं। पूर्ति विभाग के वरिष्ठ लिपिक मो. असफाक खान कहते हैं कि 4.98 लाख कार्डधारकों में कुल 19 लाख 79 हजार 906 सदस्य (यूनिट) हैं। कार्ड में प्रति यूनिट तीन-तीन किलो गेहूं व दो-दो किलो चावल वितरण कराया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अवमुक्त खाद्यान्न को जिले के 13 गोदामों में भिजवा दिया गया था। जिन कोटेदारों ने राशन उठा लिया है वो कोटेदार बुधवार यानि 5 मई से 14 मई तक प्रात : 6 से रात 9 बजे तक ई-पॉश मशीन में कार्डधारकों का अंगूठा लगवाकर निश्शुल्क राशन देंगे। कहा कि कुछ कोटेदार अभी राशन नहीं उठा पाए हैं वह 9 मई से वितरण शुरू करेंगे।

----

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर एक नजर

कोटेदार 1109

पात्र गृहस्थी कार्डधारक 4 लाख 61 हजार 480

अंत्योदय कार्डधारक 36 हजार 789

कुल यूनिटों की संख्या 19 लाख 78 हजार 906

कितने गेहूं की आमद 59 हजार 397.18 क्विंटल चावल कितना आया 39 हजार 598.12 क्विंटल

कितना मिलेगा प्रति व्यक्ति 5 किलो

chat bot
आपका साथी