गाजे-बाजे के साथ निकली रैली, लगे जयकारे

संवाद सहयोगी बिदकी बजरंग दल व विश्व हिदू परिषद ने राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान जन-जागर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:25 PM (IST)
गाजे-बाजे के साथ निकली रैली, लगे जयकारे
गाजे-बाजे के साथ निकली रैली, लगे जयकारे

संवाद सहयोगी, बिदकी : बजरंग दल व विश्व हिदू परिषद ने राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान जन-जागरण रैली निकाल कर राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग मांगा। गाजा-बाजा के साथ निकाली गई रैली जिन क्षेत्रों से होकर निकली भक्तों ने फूलों की बारिश कर जयकारे लगाए। में कई स्थानों पर महिलाओं ने फूलों की वर्षा की। रैली को लेकर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

नगर में श्रीराम लीला मेला मैदान में रविवार को सुबह दस बजे से बजरंग दल व विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ता एकत्र होने शुरू हो गए। पूर्वान्ह 11 बजे मैदान से जन जागरण रैली का शुभारंभ गाजेबाजे के साथ हुआ। जय श्रीराम के जयकारों के साथ रैली गांधी चौराहा, बजाजा गली, फाटक बाजार, मेन बाजार, महाजनी गली, बजिरया, खजुहा चौराहा होते हुए आंबेडकर चौराहे से तहसील रोड होकर फिर श्रीराम लीला मेला मैदान पहुंच गई। मेला मैदान में ही कार्यकर्ताओं को बजरंग दल के प्रांत संयोजक अजीतराज, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम, विभाग अध्यक्ष जवाहर लाल गुप्ता, जिला संयोजक बजरंग दल शैलेष सिंह कहाकि 15 जनवरी से राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत होनी है। इसमें प्रत्येक हिदू परिवार से सहयोग लेना है। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, रामाकांत त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, दिनेश मिश्रा, अतुल द्विवेदी, सभासद रामजी गुप्ता, विपिन पटेल, आशीष तिवारी, रंजीत परिहार, जय कृष्ण ओमर, मोना ओमर, अभियन सिंह, विभोर द्विवेदी, संगीता तिवारी, शशि पटेल, स्वाती ओमर, आदर्श चौहान, मोनू गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी