रेल अफसरों ने वायरल वीडियो को प्रयागराज मंडल को भेजा

जागरण संवाददाता फतेहपुर थरियांव थाने के रमवां रेलवे गेट नंबर 47 में शनिवार रात पीआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:19 PM (IST)
रेल अफसरों ने वायरल वीडियो को प्रयागराज मंडल को भेजा
रेल अफसरों ने वायरल वीडियो को प्रयागराज मंडल को भेजा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : थरियांव थाने के रमवां रेलवे गेट नंबर 47 में शनिवार रात पीआरवी सिपाहियों ने कमरे में सो रहे गेटमैन आरके शर्मा का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया था। इस पर रेल विभाग के अफसरों ने प्रयागराज मंडल को मामले से अवगत कराया है। साथ ही वायरल वीडियो को भी अफसरों को भेज दिया है। उधर, जांच टीम के समक्ष गेटमैन ने सफाई में कहा कि दो दिनों से आंख दर्द करने के साथ वायरल फीवर था जिसका वह इलाज करा रहा था, लेकिन अफसरों से अवकाश नहीं मांगा था।

बता दें कि गुरुवार रात 10 बजे से प्रात : छह बजे तक रमवां रेलवे क्रासिग पर ड्यूटीरत गेटमैन पीआरवी टीम को कमरे में सोता मिला था और इलेक्ट्रिक लैंप से हरी लाइट जल रही थी। इससे हावड़ा-दिल्ली रूट की लाइन का सिग्नल क्लियर होने से ट्रेनें पटरियों पर रात भर दौड़ती रहीं थीं। इसमें गेटमैन को निलंबित कर विभागीय जांच बिठा दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरपीएफ प्रवीण सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक लैंप से हरी बत्ती जलाकर लाइन क्लियर करने में रेलवे व पब्लिक को कोई नुकसान नहीं होता है। विगत छह वर्षों से गेटमैन आरके शर्मा ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन नौकरी दौरान कभी कोई शिकायत नहीं मिली है। मंडल प्रयागराज के इंजीनियरिग विभाग को गेटमैन की नौकरी दौरान का पूरा ब्योरा व वायरल वीडियो भेज दिया गया है। अभी तक की जांच में गेटमैन की लापरवाही ही सामने आई है।

अनूप सिंह, वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ।

chat bot
आपका साथी