क्रय केंद्र में छापा, बंद कांटों पर शुरू कराई गई तौल

संवाद सहयोगी बिदकी नवीन गल्ला मंडी में संचालित गेहूं खरीद केंद्र में शनिवार को जिला खाद्य कं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 06:37 PM (IST)
क्रय केंद्र में छापा, बंद कांटों पर शुरू कराई गई तौल
क्रय केंद्र में छापा, बंद कांटों पर शुरू कराई गई तौल

संवाद सहयोगी, बिदकी : नवीन गल्ला मंडी में संचालित गेहूं खरीद केंद्र में शनिवार को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने छापा मारा। क्रय केंद्र के दो बंद कांटों पर तौल शुरू कराई। कांटे बंद करने के बावत क्रय केंद्र प्रभारी से पूछताछ की। हालांकि, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को केंद्र में जांच के दौरान सब कुछ ठीकठाक मिला। उन्होंने निरीक्षण पुस्तिका में तीनों कांटों की जा रही धान खरीद का विवरण दर्ज किया।

विपणन विभाग द्वारा नवीन गल्ला मंडी में बिदकी तहसील का सबसे बड़ा गेहूं खरीद केंद्र संचालित किया जा रहा है। इस क्रय केंद्र में गेहूं खरीद के लिए तीन कांटे लगाए गए हैं। ताकि किसानों को यहां क्रय केंद्र पहुंचने के बाद तौल के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। शुक्रवार को तीन कांटों में एक पर ही तौल कराई जा रही थी। 'दैनिक जागरण' ने क्रय केंद्र में दो कांटे बंद होने की खबर को प्रकाशित किया है। इस पर शनिवार को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने क्रय केंद्र का निरीक्षक किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी संजीव कुमार को दोनों बंद कांटे तुरंत चालू कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहाकि किसी भी कांटे में तौल बंद नहीं होगी। केंद्र पर आए किसान के गेहूं की पहले तौल कराएं। कोरोना महामारी के दौरान में केंद्र पर अधिक भीड़ न एकत्र होने दें। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि केंद्र पर तीनों कांटों पर तौल शुरू हो गई है। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। केंद्र पर टोकन के हिसाब से अपना गेहूं लेकर पहुंचे। भीड़ न एकत्र करें। किसी बिचौलिए को गेहूं की बिक्री न करें।

chat bot
आपका साथी