रफ्तार ने छीनी महिला समेत दो की जिंदगी

जागरण टीम फतेहपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:43 PM (IST)
रफ्तार ने छीनी महिला समेत दो की जिंदगी
रफ्तार ने छीनी महिला समेत दो की जिंदगी

जागरण टीम, फतेहपुर : जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर लोग जुट गए। जबकि एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। हालांकि आधे घंटे के भीतर पुलिस ने जाम खुलवा दिया। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत : थरियांव थाने के आंबापुर हाईवे पर शनिवार शाम बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। एसओ नंदलाल सिंह ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और ग्रामीणों को आश्वास्त कर जाम खुलवाया। दिवंगत की जेब से मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त जौहरी निवासी बड़े कबरा थाना कलान जिला शाहजहांपुर के रूप में पत्नी सुनीता ने की। एसओ ने बताया कि दिवंगत अपने साढू के यहां कौशांबी के टेवा गांव में रहकर मजदूरी करते थे। ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति जख्मी : गाजीपुर थाने के घनसूनपुर मजरे राधानगर के समीप शनिवार शाम बांदा जा रहे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इससे रेनू देवी निवासी जगजीवनपुर थाना सुल्तानपुर घोष की मौत हो गई। उसका पति राजनरायण जख्मी हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बांदा-टांडा हाईवे पर गिट्टी ईंट रखकर जाम लगा दिया। तभी शाह चौकी प्रभारी अमित सिंह व सहिली चौकी प्रभारी मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि जाम लगाने का प्रयास हुआ था। ट्रक को पकड़ लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी