भूमि विवाद के मामलों का त्वरित निस्तारण करें : डीएम

जागरण टीम फतेहपुर जिले के सभी थानों में आयोजित समाधान दिवस पर डीएम संजीव सिंह व पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:17 PM (IST)
भूमि विवाद के मामलों का त्वरित निस्तारण करें : डीएम
भूमि विवाद के मामलों का त्वरित निस्तारण करें : डीएम

जागरण टीम, फतेहपुर : जिले के सभी थानों में आयोजित समाधान दिवस पर डीएम संजीव सिंह व पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा ने भूमि संबधी मामलों पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जाफरगंज थाना परिसर में प्रशासनिक अफसरों ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और दो शिकायतों का निस्तारण भी किया।

सुबह 11 बजे जाफरगंज थाने पहुंचकर डीएम व एसपी के समक्ष छह प्रार्थना पत्र लेकर फरियादी आए जिसमें अधिकतर मामले भूमि विवाद से संबधित थे। एसपी ने चार प्रार्थना पत्र एसओ विनोद कुमार को देकर मौके पर जाकर सत्यापन बाद निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासनिक अफसर जाफरगंज में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया तो वहां पर प्रसव केंद्र की अव्यवस्था देखकर एएनएम उर्मिला साहू को फटकार लगाई। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने तालाब की जगह पर अवैध अतिक्रमण को हटवाकर तालाब के सुंदरीकरण कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की समस्या उठाई और प्रधान निशान गुप्ता ने सफाई कर्मियों के नियुक्ति की मांग की। जिस पर डीएम ने एक हफ्ते के भीतर सफाई कर्मी के नियुक्ति करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार अन्य थानों पर फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण किया गया।

chat bot
आपका साथी