बांके बिहारी में बनेगा जनसुविधा पार्क

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी ग्राम समाज की भूमि पर जन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:21 PM (IST)
बांके बिहारी में बनेगा  जनसुविधा पार्क
बांके बिहारी में बनेगा जनसुविधा पार्क

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शहर के बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी ग्राम समाज की भूमि पर जन सुविधा पार्क बनेगा। रविवार को इसके निर्माण के लिए नींव खोदाई का काम शुरू हो गया। सवा बीघे में बनने वाला यह पार्क जनसुविधाओं से लैस रहेगा। पार्क की बाउंड्री व उसके अंदर बैठने के लिए बेंच और पैदल मार्ग का निर्माण जन सहयोग से जुटने वाली सामग्री व धन से होगा।

बांके बिहारी मंदिर का जीर्णाेद्धार पूर्व जिला अधिकारी आंजनेय सिंह की पहल पर जन सहयोग से हुआ था। इसके बाद नगर पालिका ने मंदिर से जुड़े तालाब को संवारने की जिम्मेदारी ली थी। अब तालाब के आगे पड़ी करीब सवा बीघे भूमि को भी प्रशासन ने मंदिर के भक्तों के लिए देने का फैसला कर लिया है, ताकि मंदिर के इर्द-गिर्द खूबसूरत नजारा बनाया जा सके। रविवार को एसडीएम सदर प्रमोद झा, नायब तहसीलदार संतराज और कानूनगो राकेश कुमार तथा लेखपाल ओम प्रकाश आदि ने इस ग्राम समाज की भूमि की नाप की और मंदिर के पास खूब सूरत पार्क बनाने के लिए नींव खोदाई शुरू कर दी। एसडीएम प्रमोद झा ने कहा कि अनेक दानदाता इस पार्क को खुद की रकम व सामग्री से संवारने का आश्वासन दे चुके हैं। जल्द ही इसका निर्माण पूरा कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी