पीआरवी ने मासूम बच्ची को स्वजनों के सुपुर्द किया

फोटो नंबर 39 - सोमवार सुबह घर से खेलते खेलते गुम हो गई थी - पीआरवी टीम ने गलेहरा से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:50 AM (IST)
पीआरवी ने मासूम बच्ची को स्वजनों के सुपुर्द किया
पीआरवी ने मासूम बच्ची को स्वजनों के सुपुर्द किया

फोटो नंबर : 39

- सोमवार सुबह घर से खेलते खेलते गुम हो गई थी

- पीआरवी टीम ने गलेहरा से बच्ची को ढूंढ लिया

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ढाई वर्ष की मासूम बच्ची के गुम होने की सूचना मिलते ही पीआरवी 1186 ने गलेहरा गांव के पास से सकुशल बरामद कर उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्ची को पाकर स्वजन खुशी से गदगद हो गए।

धाता थाने के शाहपुर निवासी गोविद कुमार की ढाई वर्षीय बेटी अंशिखा सोमवार सुबह 11 बजे घर के बाहर से खेलते खेलते गायब हो गई। दोपहर बाद तक स्वजन उसे ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिली। जिस पर पिता ने पीआरवी टीम को सूचना दी। बच्ची धीरे धीरे गलेहरा नहर के पास उदल निवासी कल्यानपुर कचरौली को दिखी तो उसने थाना पुलिस को अवगत कराया। पीआरवी 1186 कमाण्डर हेड कांस्टेबल चंद्रपाल व अशोक कुमार मौके पर पहुंचकर बच्ची अंशिखा को सकुशल बरामद कर उसके स्वजनों के सुपुर्द किया तो उनके उदास चेहरे खिल उठे।

इनसेट -

चौकी इंचार्ज की मेहनत रंग लाई

शहर के देवीगंज मोहल्ले में साढ़े चार वर्ष का एक बालक बैठा रो रहा था। मोहल्लेवासियों की सूचना पर राधानगर चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचकर बालक को चौकी ले आए। वहां पर बिस्कुट खिलाकर उससे नाम पूछा तो उसने रेहान पुत्र नईम बताया लेकिन पता न बताकर मामू अब्बास निवासी पीरनपुर का पता बता दिया। चौकी इंचार्ज पीरनपुर पहुंचकर बच्चे को उसकी मां अजमेरुननिशा के सुपुर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी