काली पट्टी और मास्क पहनकर जताया विरोध, मांगा मुआवजा

जागरण संवाददाता फतेहपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर जनपद के प्राइवेट चिकित्सकों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:01 PM (IST)
काली पट्टी और मास्क पहनकर जताया विरोध, मांगा मुआवजा
काली पट्टी और मास्क पहनकर जताया विरोध, मांगा मुआवजा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर जनपद के प्राइवेट चिकित्सकों ने काली पट्टी व काला मास्क पहनकर विरोध जताया। कोरोना काल में जान गंवाने वाले चिकित्सकों के स्वजन को मुआवजा दिए जाने की मांग की। साथ ही चिकित्सकों के साथ होने वाली मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही।

डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर, काली टीशर्ट पहनकर या फिर काला मास्क लगाकर विरोध दर्ज कराया। आइएमए के महासचिव डा. राजीव रतन शर्मा ने काली टी शर्ट व काला मास्क पहनकर विरोध दर्ज कराया और मरीजों को देखा। कहा, कोरोना काल में तमाम डाक्टरों ने सेवा करते करते अपनी जान गंवाई है। लेकिन अभी तक उन डॉक्टरों को मुआवजा नहीं दिया गया है। सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की गई। डॉ. एसके उत्तम ने कहा की डॉक्टर हमेशा मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। लेकिन कुछ तथाकथित लोग डाक्टरों के साथ मारपीट करके माहौल को खराब कर देते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य चिकित्सकों ने भी अपने-अपने अंदाज में विरोध जताया।

chat bot
आपका साथी