डेढ़ करोड़ के प्रस्ताव, क्षेत्र में बनेगा श्मशान घाट

संवाद सूत्र बकेवर देवमई ब्लाक के क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में 1.50 करोड़ के विकास क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:22 PM (IST)
डेढ़ करोड़ के प्रस्ताव, क्षेत्र में बनेगा श्मशान घाट
डेढ़ करोड़ के प्रस्ताव, क्षेत्र में बनेगा श्मशान घाट

संवाद सूत्र, बकेवर : देवमई ब्लाक के क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में 1.50 करोड़ के विकास कामों को स्वीकृति दी गई। सदन में सदस्यों ने गांव में सफाई के बदतर हालातों व और अधूरे शौचालयों का मामला उठाया। इस पर बीडीओ ने बोर्ड को भरोसा दिया कि सफाई के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को बोर्ड की बैठक शुरू हुई। प्रधान संघ अध्यक्ष प्रकाश यादव ने शौचालय निर्माण का मुद्दा उठा दिया। इस पर सदन में मौजूद कई प्रधानों ने इस मामले में अपनी बात रखी। प्रधानों की शिकायत थी कि शौचालयों के लिए लाभार्थी पैसे लेने के बाद भी शौचालय निर्माण का काम पूरा नहीं कर रहे हैं। इस पर बीडीओ ने कहा ऐसे लोगों की सूचना पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से उपलब्ध कराएं। ऐसे लोगों को नोटिस जारी होगी। बीडीसी सदस्य राज बहादुर उत्तम ने गांव में सफाई का मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहाकि इन दिनों बुखार से लोग बीमार पड़ रहे हैं। गांव में गंदगी है। मलेरिया व टायफायड व डेंगू लोगों की जान ले रहा है। ऐसे में सफाई के प्रति लापरवाही क्षम्य नहीं है। सफाई कर्मचारियों की जो टीम गांव भेजी जाती है, कोई जिम्मेदार अधिकारी टीम के काम की निगरानी नहीं करता है। इससे मनमानी हो रही है। इसके अलावा सदन में श्मशान घाट बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ ही मनरेगा व 15 वें वित्त से विकास कामों के साथ करीब 1.50 करोड़ रुपये के कामों के प्रस्ताव को बोर्ड ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा ने सदन को संबोधित करते हुए कहाकि कोरोना संक्रमण के इस इस दौर में विकास कमों की रफ्तार धीमी हो गई थी। अब फिर काम तेज से शुरू कराए गए हैं। उन्होंने कहा बिना किसी भेदभाव के विकास काम कराए जाएंगें। विमल कनौजिया, सर्वेश पाल, नंदू गुप्ता, वर्षा गुप्ता, अर्जुन पटेल, ज्ञान सिंह, लालजी शुक्ला, भूरा पासवान, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी