समुचित देखभाल से कम होगी शिशु मृत्युदर

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार को नवजात शिशुओं की जटिलता प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:03 AM (IST)
समुचित देखभाल से कम होगी शिशु मृत्युदर
समुचित देखभाल से कम होगी शिशु मृत्युदर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार को नवजात शिशुओं की जटिलता, प्रबंधन और समुचित देखभाल का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में खागा, बिदकी व महिला अस्पताल की स्टाफ नर्सों व डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण दौरान मंडलीय विशेषज्ञ डॉ. राजू सिन्हा और जिला तकनीकी विशेषज्ञ डॉ रिषभ शुक्ला ने सुरक्षित प्रसव के गुर सिखाए और कहा कि ऐसा करने से शिशु मृत्युदर में कमी आएगी।

जिला महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एमएच पांडेय ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कई बार माता ही इतनी कमजोर होती है कि बच्चे के प्रसव में खतरा खड़ा हो जाता है। ऐसे में कतई घबराना नहीं चाहिए बल्कि तकनीकि के सहारे प्रसव कराए जाते है। बिदकी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी सिंह ने प्रसव के बाद गर्भनाल दबाने और काटने की विधा बताई। इस दौरान डॉक्टरों ने स्तनपान के फायदे बताते हुए जन्म के बाद 14 दिनों तक बेहद सर्तकता के साथ देखभाल करने की सलाह दी। प्रशिक्षण दौरान स्टाफ नर्सों ने अपनी अपनी शंकाओं का भी समाधान किया।

chat bot
आपका साथी