मुकदमों पर हो त्वरित कार्रवाई, मदद में न हो देरी

जागरण संवाददाता फतेहपुर गुरुवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:30 PM (IST)
मुकदमों पर हो त्वरित कार्रवाई, मदद में न हो देरी
मुकदमों पर हो त्वरित कार्रवाई, मदद में न हो देरी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गुरुवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा कैंप कार्यालय में की। उन्होंने बैठक के दौरान कहा, उक्त योजना में नौ प्रकार के मुकदमों में पीड़ित को लाभ दिया जाता है, लेकिन मुकदमों में त्वरित एक्शन न लेने के कारण मामले लंबित रह जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए, जिस स्तर पर भी मुकदमे लंबित होते हैं और पीड़ित को मिलने वाली लाभ रकम नहीं मिल पाती है वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार को थानों में दर्ज होने वाले मुकदमों को उक्त पोर्टल में रजिस्टर्ड करते हुए नियमानुसार लाभ की रकम दिलाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न जैसे मामलों पर विशेष नजर रखें। थानों से लिखा पढ़ी में सूचना लें कि उनके यहां रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष के दायरे वाले कितने मुकदमें दर्ज हुए हैं। बैठक में मुख्य रूप से सीओ सिटी संजय सिंह, जेष्ठ अभियोजन अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी