ढाई वर्ष से शटरिंग कारीगर के संपर्क में थी प्राइवेट नर्स

जागरण संवाददाता फतेहपुर ललौली थाने के कोर्राकनक स्थित नाले से मिले युवती के शव के मामल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:26 PM (IST)
ढाई वर्ष से शटरिंग कारीगर के संपर्क में थी प्राइवेट नर्स
ढाई वर्ष से शटरिंग कारीगर के संपर्क में थी प्राइवेट नर्स

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ललौली थाने के कोर्राकनक स्थित नाले से मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों में दो युवकों को पूछताछ बाद छोड़ दिया। जबकि शटरिग कारीगर समेत दो से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी मुकदमा तरमीम नहीं किया है। स्वजन से पूछताछ में पुलिस को स्पष्ट हुआ कि ढाई वर्षों से शटरिग कारीगर के संपर्क में दिवंगत युवती थी। दिवंगत (प्राइवेट नर्स) उक्त कारीगर से शादी करना चाहती थी लेकिन कारीगर ने उसे झांसे में रखकर बांदा जिले के चिल्ला में शादी कर ली थी, तबसे मनमुटाव की स्थिति हो गई थी।

जहानाबाद कस्बा के एक मुहल्ला के कास्मेटिक की फेरी लगाने वाले वृद्ध की 20 वर्षीय बेटी स्नातक पास कर कस्बा के ही एक दवाखाना में डेढ़-दो वर्षों से प्राइवेट नर्स का काम सीखती थी। दो जून को घर से वह निकली थी। मोबाइल फोन बंद होने पर पिता ने जहानाबाद थाने में 03 जून को गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। 15 जून को ललौली थाने के कोर्राकनक गांव स्थिल नाले में उसका शव बरामद किया गया था। दिवंगत के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया था कि बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म बाद उसकी हत्या की गई है।

स्वजन के संदेह पर पुलिस ने जहानाबाद थाने के द्वारिकापुर जट्ट, आंबेकरनगर व बुढ़वा से चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया था। इसमें शुक्रवार को दो संदिग्धों से पूछताछ बाद छोड़ दिया गया जबकि शटरिग कारीगर समेत दो से अभी पूछताछ कर रही है। एसओ राकेश पांडेय का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मुकदमा हत्या में तरमीम किया जाएगा। ..तो 14 जून की रात कर दी गई थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकीय टीम ने स्पष्ट किया है कि नाक व मुंह दबाकर हत्या की गई है इसी के साथ पेय में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पीने से मौत तो नहीं हुई, इसकी आशंका पर चिकित्सकीय टीम ने बिसरा भी सुरक्षित कर लिया है। दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड भी बनाई गई है। रिपोर्ट में पोस्टमार्टम करने के तीन दिन पूर्व यानि 14 जून की रात को हत्या होने का अंदेशा जताया गया है। हालांकि पुलिस अभी पीएम रिपोर्ट न आने की बात कह रही है। एटीएम, आइडी, तोड़िया व मार्कशीट गायब

दिवंगत के सब्जी विक्रेता भाई ने जरिए दूरभाष बताया कि बहन जब घर से गई थी तो अपने बैग में बीएससी आदि के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, एटीएम कार्ड, एंड्रायड मोबाइल फोन आदि लेकर गई थी। पैर में चांदी की तोड़िया भी पहने थी लेकिन सब वस्तुएं गायब हैं। बताया कि उसके घर में ढाई वर्ष पूर्व जहानाबाद थाने के बुढ़वा गांव का एक शटरिग कारीगर काम करने आया था, उसी के संपर्क में बहन आकर उससे अक्सर बात करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन कारीगर ने 8 मई 2021 को बांदा में शादी कर ली थी। नोटरी हलफनामा बनवाने को वापस किया

दिवंगत के पिता व भाई तहरीर लेकर शुक्रवार को शाम जहानाबाद थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने यह कहकर वापस कर दिया कि पहले इस बात का नोटरी हलफनामा लेकर आओ कि दिवंगत युवती उनकी बेटी व बहन है। जिस पर पीड़ित स्वजन लौट आए। भाई ने बताया कि अब शनिवार को नोटरी हलफनामा बनवाकर थाने जाएंगे, तभी पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी जबकि पुलिस अभी तहरीर न आने का रोना रो रही है।

chat bot
आपका साथी