पाठ्यक्रम में ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की तैयारी

जागरण संवाददाता फतेहपुर विद्यालयों के पाठ्यक्रम में अब यातायात नियमों को पढ़ाए जाने की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:47 PM (IST)
पाठ्यक्रम में ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की तैयारी
पाठ्यक्रम में ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की तैयारी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : विद्यालयों के पाठ्यक्रम में अब यातायात नियमों को पढ़ाए जाने की तैयारी हो रही है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ और यातायात निदेशालय के बीच हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा में यातायात नियमों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को अनुपालन की कसौटी में खरा उतारने के प्रयास किए जाएंगे।

यातायात नियमों की जानकारी न होने के चलते समय समय पर गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। साथ ही नियमों के उल्लंघन की जद में आने पर दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। इन तमाम समस्याओं के निदान के लिए बच्चों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। जानकारों की मानें तो बच्चे खुद यातायात नियमों का पालन करेंगे तो अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित करेंगे। मसलन यदि कोई अभिभावक बाइक लेकर घर से निकलते वख्त जरूरी कागजात अथवा हेलमेट नहीं लेकर जा रहे हैं। तो उनको रोक-टोक कर व्यवस्थित होने की पहल करेंगे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी आदेश नहीं आया है। पठन पाठन किस तरह से होगा शासनादेश आने के बाद ही तय हो पाएगा। यातयात नियमों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना बेहद सराहनीय कदम है।

chat bot
आपका साथी