450 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने की तैयारी

जासं फतेहपुर यूपी सरकार ने नवंबर माह में वृहद सामूहिक विवाह कराने के निर्देश दिए ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:34 PM (IST)
450 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने की तैयारी
450 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने की तैयारी

जासं, फतेहपुर : यूपी सरकार ने नवंबर माह में वृहद सामूहिक विवाह कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रशासन जिले में 450 जोड़ों की शादी कराने की तैयारी में जुट गया है। सामूहिक विवाह के यह आयोजन नगर पालिका, नगर पंचायत व ब्लाक स्तर पर किए जाएंगे। जोड़ों को जांच के बाद योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

डीएम अपूर्वा दुबे ने समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र को 31 अक्टूबर तक जोड़ों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। कहा, सदर और बिदकी नगर पालिका से 20-20 जोड़े, नगर पंचायत खागा, हथगाम, किशनपुर, असोथर, जहानाबाद व बहुआ में पांच-पांच जोड़े और हर ब्लाक में 3-30 जोड़ों की शादी सामूहिक विवाह में कराई जाएगी। उक्त आयोजन एक ही तिथि व शुभ मुहूर्त में कराने की रूपरेखा बन रही है। समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र ने बताया कि सामूहिक विवाह की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन की तिथि फिलहाल तय नहीं है, क्योंकि आयोजन की तिथि शासन द्वारा घोषित होनी है।

chat bot
आपका साथी