सरकारी भूमि से हटाए जाए कब्जे, जालसाजों पर हो कार्रवाई

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के मसवानी मोहल्ला निवासी सुरेश कुमार और दीपक यादव ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:05 PM (IST)
सरकारी भूमि से हटाए जाए कब्जे, जालसाजों पर हो कार्रवाई
सरकारी भूमि से हटाए जाए कब्जे, जालसाजों पर हो कार्रवाई

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर के मसवानी मोहल्ला निवासी सुरेश कुमार और दीपक यादव ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा, सरकारी जमीनों का बड़ा खेल खोला है। आरोप लगाया है कि नगर पालिका क्षेत्र में तालाब, बंजर और पौधारोपण की जमीनों को हेरफेर करके भूमिधर बनाया गया है और उनकी प्लाटिग करके करोड़ों की कमाई की गई है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए।

शिकायत करते हुए गाटा संख्या 2750 में तालाब, 2749 में बंजर व 2754 में पौधारोपण की करीब पांच बीघे जमीन का हेराफेरी किए जाने के दस्तावेज सौंपे। इस काम में सदर तहसील के कई राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत का भी राजफाश किया है। शिकायत कर्ता ने दवा किया है कि अगर सघन जांच कराई जाएगी तो बड़ा खुलासा होगा। क्योंकि इस जमीन से जुड़े जालसाजों ने शहर के अनेक क्षेत्रों में घपले और घोटाले किए हैं। डीएम ने पूरे मामले की जांच का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी