सरकारी भूमि से छोड़े कब्जा, बनाए मास्टर प्लान

संस बिदकी कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने निगरानी समिति के साथ बैठक की। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:39 PM (IST)
सरकारी भूमि से छोड़े कब्जा, बनाए मास्टर प्लान
सरकारी भूमि से छोड़े कब्जा, बनाए मास्टर प्लान

संस, बिदकी : कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने निगरानी समिति के साथ बैठक की। इसमें कहा, गांव के विकास के लिए हर किसी को संजीदा होना होगा। मिलजुल कर गांव के विकास का मास्टर प्लान तैयार करें।

विकास खंड खजुहा के हाफिजपुर हरकरन गांव में राज्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ग्राम समाज की भूमि में कब्जा की प्रवृति पर रोक लगनी चाहिए। कहाकि गांव में सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट बनाएं। पीपल, बरगद और अशोक के पौधे लगाएं। उन्होंने कहाकि पौधे लगाकर भूल नहीं जाना है। अब कागजी आंकड़ा नहीं चलेगा। अन्यथा प्रकृति हमें माफ नहीं करेगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डा. अजय कुमार पांडेय, खंड शिक्षाधिकारी राजीव गंगवार, पीएचसी खजुहा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद्र सिंह, प्रधान सत्येंद्र कुमार, अखिलेश वर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी