बेचारा अन्नदाता, गेहूं लेकर घर लौटा

दृश्य-एक मार्केटिग के बिदकी गेहूं खरीद केंद्र के लिए जनता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:07 PM (IST)
बेचारा अन्नदाता, गेहूं लेकर घर लौटा
बेचारा अन्नदाता, गेहूं लेकर घर लौटा

दृश्य-एक

मार्केटिग के बिदकी गेहूं खरीद केंद्र के लिए जनता के महावीर को 15 तारीख को गेहूं बेचने का टोकन जारी हुआ था। 14 जून की रात 47 क्विंटल के करीब गेहूं क्रय केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर अपनी बारी का इंतजार करते रहे, तौल नहीं कराई गई। अब वह बेचारे बोरियों में भरकर घर ले गए। दृश्य-दो

सौंह गांव के प्रकाश चंद्र तिवारी का आठ जून को टोकन था। 16 जून को केंद्र प्रभारी के कहने पर गेहूं लेकर आए थे। गेहूं की खरीद नहीं की गई। अंतिम तिथि तक इस बात की उम्मीद लगाए रहे कि टोकन है तो गेहूं खरीदा जाएगा, बुधवार को वह भी बेचारे गेहूं लेकर चले गए।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बारिश के बीच हो रही गेहूं खरीद में किसानों का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब टोकन लेकर लाइन में लगने के बाद भी गेहूं नहीं खरीदा गया। गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर सरकार ने 22 जून कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी किसान गेहूं नहीं बेच पाए। केंद्र प्रभारी व बिचौलियों की साठ-गांठ के सामने अन्नदाता हार गया। एक बार फिर खरीद बढ़ने की उम्मीद पर किसान मंडियों में डेरा डाले रहे लेकिन जब तारीख नहीं बढ़ी तो मायूस किसान गेहूं लेकर घर लौट आए या फिर सस्ते दाम पर व्यापारियों के हाथ में बेंच दिया। बढ़ी तिथि पर 22 जून तक मंडी समिति फतेहपुर, किशुनपुर, असोथर, खागा, बिदकी, जहानाबाद के 13 कांटों में खरीद होती रही। बारिश के कारण तीन दिन खरीद प्रभावित रहने से लाइन में लगे सैकड़ों किसानों का गेहूं नहीं तौला गया। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के आश्वासन के बाद भी टोकन लिए किसानों का गेहूं खरीदे जाने से अन्नदाता गुस्सा में हैं। विभाग ने बीस हजार किसानों को टोकन दिया था जिसमें चार हजार से अधिक किसानों की खरीद नहीं हुई। प्रदर्शन कर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

तौल न होने से मायूस किसानों के समर्थन में बुधवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने आवाज उठाई । एसडीएम प्रहलाद सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि टोकन वाले सभी किसानों का गेहूं खरीदा जाए। कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। तौल न की गई तो कांग्रेसी किसानों के साथ आंदोलन करेंगे। उधर किशनपुर क्रय केंद्र में कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश गिहार पहुंचे और किसानों की समस्या को सुनकर कहा कि गेहूं खरीद का समय बढ़ाया जाए जिससे किसानों को सस्ते मूल्य में अपना गेहूं बेचने के लिए मजबूर ना होना पड़े।

कहां से कितने लौटे किसान

केंद्र - किसान - गेहूं की मात्रा

फतेहपुर मंडी - 50 - छह हजार क्विंटल

बिदकी मंडी - 40 - दो हजार क्विंटल

जहानाबाद मंडी - 30 - डेढ़ हजार क्विंटल

असोथर मंडी - 75 - चार हजार क्विंटल

खागा मंडी - 40 - डेढ़ हजार क्विंटल,

किशुनपुर मंडी - 30 - एक हजार क्विंटल

chat bot
आपका साथी