चिटफंड कंपनी के बंद होने पर पॉलिसीधारकों का हंगामा

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर क्षेत्र के उत्तरी श्यामनगर स्थित नितिनराज रियल स्टेट एंड ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:32 PM (IST)
चिटफंड कंपनी के बंद होने पर पॉलिसीधारकों का हंगामा
चिटफंड कंपनी के बंद होने पर पॉलिसीधारकों का हंगामा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर क्षेत्र के उत्तरी श्यामनगर स्थित नितिनराज रियल स्टेट एंड लैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में करीब 50 लोगों ने पॉलिसी खुलवा रखी है। दो माह से चिटफंड कंपनी के बंद होने पर पॉलिसी धारकों ने शुक्रवार को हुसेनगंज थाना परिसर में जाकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि फर्म संचालक ने उनके 25 लाख रुपये से अधिक जमा धन हड़प लिया है।

पॉलिसी धारकों में रोशनलाल निवासी कोडरपुर व राकेश कुमार निवासी सुकेती ने बताया कि उसने 42 हजार रुपये जमा किया था। इसी तरह पृथ्वीपाल, रामगोपाल, रामकुमार आदि का आरोप था कि आरडी खुलवाकर प्रतिमाह रुपये जमा कराए जाते थे और एक वर्ष में दोगुना रुपये मिलने की बात थी, लेकिन कंपनी दो माह से बंद चल रही है जिससे उन्हें संदेह है कि कंपनी रुपये लेकर भाग गई है। एसओ निशिकांत राय का कहना था कि फर्म संचालक अमित सिंह निवासी मोहद्दीपुर हुसेनगंज को थाने बुलवाकर पूछा गया तो उसने बताया कि लॉकडाउन में कंपनी बंद थी, लेकिन वह सभी पॉलिसीधारकों का रुपया शीघ्र वापस कर देगा। एसओ ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का पटाक्षेप करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी