पुलिस की रहेगी सख्ती, नहीं फटक पाएंगे उपद्रवी

संवाद सूत्र हथगाम ब्लाक क्षेत्र के अहिदा गांव समेत धाता ब्लाक के कल्याणपुर कचरौली तथा विजयीप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 08:12 PM (IST)
पुलिस की रहेगी सख्ती, नहीं फटक पाएंगे उपद्रवी
पुलिस की रहेगी सख्ती, नहीं फटक पाएंगे उपद्रवी

संवाद सूत्र, हथगाम : ब्लाक क्षेत्र के अहिदा गांव समेत धाता ब्लाक के कल्याणपुर कचरौली तथा विजयीपुर ब्लाक के धर्मंगदपुर नरवा गांव में विभिन्न पदों के लिए शनिवार को पुनर्मतदान होगा। पोलिग पार्टियां सभी जगहों पर शुक्रवार शाम पहुंच गईं।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जगहों पर दोबारा मतदान कराया जा रहा है। अहिदा ग्राम पंचायत में बीते दिनों एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान के दौरान बवाल काटते हुए मतपेटियों में पानी डाल दिया था। पुलिस ने उक्त मामले में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया। जिला प्रशासन ने आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम प्रधान, बीडीसी तथा जिला पंचायत सदस्य पद में पुन: मतदान के लिए पोलिग पार्टी को गांव भेजा। प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह का कहना था पोलिग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था की जा चुकी है। सुबह निश्चित समय पर ही मतदान शुरू होगा। इस दौरान कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराते हुए सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की जा चुकी है। नजदीकी थानों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है। उपद्रवियों से निपटने के पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं। इसी तरह धाता ब्लाक के कल्याणपुर कचरौली ग्राम पंचायत में बीडीसी सदस्य पद के चुनाव में मतपत्र गलत दिए जाने से मतदान रद्द करना पड़ा। विजयीपुर ब्लाक में धर्मंगदपुर नरवा गांव में भी बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान होगा।

chat bot
आपका साथी