निर्माण ढहाने के मामले में पुलिस ने दर्ज किए पीड़ितों के बयान

जागरण संवाददाता फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के सामने स्थित चकबिसौली गां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:55 PM (IST)
निर्माण ढहाने के मामले में पुलिस ने दर्ज किए पीड़ितों के बयान
निर्माण ढहाने के मामले में पुलिस ने दर्ज किए पीड़ितों के बयान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के सामने स्थित चकबिसौली गांव में शनिवार रात निर्माण ढहाने के मामले में पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही सीओ सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की। इसके बाद कोतवाल को आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।

चकबसौली में रहने वाले राजीव सिंह आदि ने आरोप लगाया था कि असलहों से लैस होकर कई दबंग आए। इसके बाद बुलडोजर से बाउंड्री ढहाकर तोड़फोड़ कर नकदी व सामान उठा ले गए। विरोध पर धमकी देकर पीटा। सोमवार को पीड़ित रामनरेश, राकेश चौहान, राजीव सिंह, सुनील, सचिन, राजेंद्र विश्वकर्मा के साथ ट्रक चालक सीओ सिटी कार्यालय पहुंचकर बयान दर्ज कराए। सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी