चेकिग दौरान पुलिस ने मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया

जागरण संवाददाता फतेहपुर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर जिले भर के सभी थाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:15 PM (IST)
चेकिग दौरान पुलिस ने मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया
चेकिग दौरान पुलिस ने मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर जिले भर के सभी थाना प्रभारियों ने शनिवार को देर शाम पैदल भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया। फिर वाहनों की चेकिग की और बिना मास्क के घूम रहे युवा व बुजुर्गों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया।

सदर कोतवाली, बिदकी कोतवाली, खागा कोतवाली पुलिस के साथ मलवां, थरियांव, हुसेनगंज, गाजीपुर, असोथर, ललौली, हथगाम, सुल्तानपुर घोष, किशुनपुर, धाता, कल्यानपुर, बकेवर, जहानाबाद, औंग, जाफरगंज, जहानाबाद आदि थानों की पुलिस ने देर शाम सात बजे अपने अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। गश्त दौरान 25 दो पहिया गाड़ियों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और दो बाइकों पर 3000 हजार रुपये जुर्माना किया गया। पीआरओ नीरज यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आम जनमानस से मास्क पहनने की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी