राजफाश की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के लखनऊ बाईपास पर नग विक्रेता रज्जन नट के पेट में सरिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 05:58 PM (IST)
राजफाश की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस
राजफाश की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर के लखनऊ बाईपास पर नग विक्रेता रज्जन नट के पेट में सरिया घुसने से हुई हत्या के राजफाश में कोतवाली पुलिस उलझी हुई है। पखवारे भर बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है। इससे कि वह मौत की गुत्थी सुलझा सके। पुलिस हत्या को पूरी तरह से संदिग्ध मानकर चल रही है। वहीं, पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

हुसेनगंज थाने के मानपुर निवासी रज्जन नट, पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल पचीसा, खागा में रह रहे थे। पत्नी व बच्चों का पेट पालने के लिए वह शहर के लखनऊ बाईपास में तंबू लगाकर अंगूठी के नग बेचते थे। पखवारे भर पूर्व इसके पेट में सरिया घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस पर दिवंगत की पत्नी असगरी ने पुरानी रंजिश स्पष्ट कर शाहिद व नफीस निवासी पचीसा, खागा को नामजद कर दिया था। इसमें पुलिस ने जांच की, लेकिन अभी तक कोई ऐसा तथ्य नहीं मिला जिससे कि पुलिस घटना का राजफाश कर सके।

कार्यवाहक शहर कोतवाल प्रभूनाथ यादव ने बताया कि अभी तक कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि नग विक्रेता की हत्या नहीं हुई है बल्कि कोई काम करते वक्त खुद से कोई नुकीली वस्तु उसके पेट में घुस गई और वह बेहोश होकर गिर गया। फिर इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। इसके पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई लेकिन हत्या जैसी बात स्पष्ट नहीं हो रही है। राजफाश में देर अवश्य हो रही है लेकिन किसी बेकसूर को जेल नहीं भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी