एटीएम बूथों के साथ पुलिस ने बैंकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले

जागरण संवाददाता फतेहपुर एसपी के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 06:40 PM (IST)
एटीएम बूथों के साथ पुलिस ने बैंकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले
एटीएम बूथों के साथ पुलिस ने बैंकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एसपी के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों ने बैंक व एटीएम बूथों में सुरक्षा का जायजा लिया। साप्ताहिक बंदी में बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के जीटी रोड, सिविल लाइन, पत्थरकटा, ज्वालागंज, आइटीआइ रोड आदि क्षेत्रों में स्थित एटीएम बूथों के पास जाकर सुरक्षा का जायजा लिया। बिदकी व खागा पुलिस ने एटीएम बूथों की सुरक्षा देखी। वहीं असोथर, गाजीपुर, हुसेनगंज, मलवां, थरियांव, ललौली, जाफरगंज, कल्यानपुर, औंग, जहानाबाद, बकेवर, सुल्तानपुर घोष, धाता, हथगाम आदि थानों की पुलिस ने सघन चेकिग की। जुलूस निकालने पर होगा मुकदमा : एसपी

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा, संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को मतगणना स्थल के आसपास भीड़ न लगाए। विजयी प्रत्याशी जुलूस भी न निकाले। कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें। यदि कोई जुलूस निकालकर आदेश का उल्लंघन करेगा तो जुलूस निकालने वाले साथ शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी