130 बवालियों की भीड़ को पहचानने में पुलिस नाकाम

जागरण संवाददाता फतेहपुर ब्लाक प्रमुख पद के लिए तेलियानी ब्लाक परिसर में पखवारे भर पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:28 PM (IST)
130 बवालियों की भीड़ को पहचानने में पुलिस नाकाम
130 बवालियों की भीड़ को पहचानने में पुलिस नाकाम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ब्लाक प्रमुख पद के लिए तेलियानी ब्लाक परिसर में पखवारे भर पूर्व नामांकन के दौरान सपा व भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच पुलिस की मौजूदगी में हुए बवाल के प्रकरण में पुलिस बवालियों को चिह्नित करने में नाकाम साबित हो रही है। इससे पखवारे भर बाद भी बवालियों के नाम तक सामने नहीं आ सके हैं।

बता दें कि आठ जुलाई 2021 को तेलियानी ब्लाक परिसर में नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी आशा देवी का पर्चा छीनकर प्रस्तावक को नामांकन गेट से घसीटने से उपजे विवाद में भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं के मध्य झगड़ा हो गया था। दोनों ही पार्टी के समर्थकों ने पथराव भी किया था। साथ ही असलहे लहराकर कारों में तोड़फोड़ की थी। इसमें सपा से बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री विजय सिंह एडवोकेट व भाजपा से भाजपाई अभिषेक त्रिवेदी ने बलवा, तोड़फोड़ व लूट की तहरीर कोतवाली में दी थी।

सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद वीडियोग्राफी की क्लिप देखकर आरोपितों को चिह्नित करने का काम पुलिस कर रही है, विवेचना बाद शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। खुद वादी हैं शहर कोतवाल

शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने मामले में खुद वादी बनकर सपा, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी मंजू देवी को नामजद कर तीनों प्रत्याशी पक्ष से अलग-अलग 130 अज्ञात लोगों पर सेवन सीएलए एक्ट के तहत बलवा, तोड़फोड़ व दंगा भड़काने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। नामजद प्रत्याशी ने ली शपथ

दंगा भड़काने के प्रयास और बलवा में नामजद भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी ने जीत के बाद 20 जुलाई को तेलियानी ब्लाक प्रमुख पद की शपथ भी ले ली है। खास बात ये है कि उस समय मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस टीम के साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद था। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण को भेजी रिपोर्ट

शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वीडियोग्राफी की क्लिप में चेहरा तस्दीक होने के बाद भाजपा नेता ओम मिश्र के शस्त्र लाइसेंस पर निरस्तीकरण कार्रवाई के लिए डीएम के पास रिपोर्ट भेजी गई है। कहा कि इसी तरह अज्ञात भीड़ को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी