बांदा-सागर रोड पर दुकानों के बाहर लगे कैमरे पुलिस ने खंगाले

जागरण संवाददाता फतेहपुर वर्मा तिराहे स्थित मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी का मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:24 PM (IST)
बांदा-सागर रोड पर दुकानों के बाहर लगे कैमरे पुलिस ने खंगाले
बांदा-सागर रोड पर दुकानों के बाहर लगे कैमरे पुलिस ने खंगाले

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : वर्मा तिराहे स्थित मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है। वहीं, पुलिस ने बांदा-सागर रोड पर दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखे। साथ ही स्वाट और सर्विलांस भी लगा दी गई है।

बता दें कि रेलबाजार निवासी सरदार गोविद सिंह की वर्मा तिराहे पर स्थित खालसा मोबाइल शॉप से शातिर ने 14.60 लाख रुपये नकद व 80 मोबाइल फोन समेत 26 लाख रुपये की चोरी कर ले गए थे। दुकान के भीतर लगे करीब दस सीसीटीवी कैमरों में एक नकाबपोश शातिर कैद हो गया, लेकिन उसकी शिनाख्त करने में पुलिस का पसीना छूट रहा है। लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि पीपल के पेड़ की डाल से चढ़कर शातिर रोशनदान तक पहुंचा होगा।

सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बांदा-सागर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही स्वाट और सर्विलांस टीम भी लगा दी गई है। दुकान कर्मियों के मोबाइल फोन नंबर खंगाले

शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। मोबाइल शॉप में नौ कर्मचारी काम करते हैं। सर्विलांस टीम की मदद से सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन नंबरों को खंगाला जा रहा है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है। ..तो पहले से छिपकर दुकान में बैठा था शातिर

अनुमान है कि पहले से मोबाइल फोन खरीदने के बहाने कोई युवक घुस गया और वह दुकान के भीतर ही छिप गया। इसके बाद मध्यरात्रि बाद सवा 12 बजे से झोले में मोबाइल फोन रखकर रोशनदान से बाहर निकल गया। हरिहरगंज चौकी प्रभारी विजय त्रिवेदी का कहना था कि वर्मा चौराहे से कलक्टरगंज रोड में कैमरे खंगाले जा रहे हैं, यदि फुटेज में चोर नहीं दिखे तो अनुमान यही है कि चोर पहले से ही दुकान में छिपा था। टीम को महोबा व हमीरपुर गिरोह पर संदेह

स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्र का कहना था कि जेल से छूटकर आए शातिरों से पूछताछ की जा रही है। लोकल स्तर के चोरों के साथ पड़ोसी जिले महोबा व हमीरपुर जिले के चोर गिरोह पर भी संदेह है। इसलिए लोकल स्तर पर तफ्तीश करने के बाद पड़ोसी जिले भी रवानगी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी