पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, छह पर मुकदमा

जागरण संवाददाता फतेहपुर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:16 PM (IST)
पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, छह पर मुकदमा
पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, छह पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत बकेवर पुलिस ने गुरुवार दोपहर बेंता कंजरनडेरा गांव में छापेमारी कर एक कारोबारी को धर दबोचा जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने घर व खेत के आसपास जमीन खुदवाकर शराब भरे पीपे बरामद किए, जिसमें 120 लीटर कच्ची शराब मिली। छह भट्ठियां और उपकरण बरामद कर 12 क्विंटल लहन नष्ट कराया। पुलिस को चकमा देकर पांच कारोबारी फरार हो गए।

बकेवर प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ व एसआई राजीव माथुर मय फोर्स बेंता कंजरनडेरा गांव में छापेमारी कर शराब कारोबारी लाल सिंह कंजड़ को धर दबोचा जबकि इसके साथी कारोबारी रामसजीवन, देशराज, ममता, मोहर सिंह व जयराम उर्फ जुल्ला निवासी बेंता कंजरनडेरा चकमा देकर फरार हो गए। निरीक्षक ने बताया कि पीपों में भरी शराब 120 लीटर मिली जिसे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। सभी छह कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सवा किलो गांजा समेत एक तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र, मलवां (फतेहपुर) : जोनिहां-फतेहपुर मार्ग में जखनी गांव के समीप सहिली चौकी प्रभारी महेश कुमार सिंह ने गुरुवार को गश्त के दौरान एक तस्कर को धर दबोचा। आरोपित के पास रहे बैग से पुलिस ने एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। एसओ अरविद कुमार सिंह ने बताया कि हत्थे चढ़ा आरोपित संजय कुमार गौतम उर्फ अन्नू निवासी त्रिलोकीपुर कोतवाली है। मुकदमा दर्ज कर कोर्ट भेजने की प्रक्रिया हो रही है।

90 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे

संवाद सहयोगी, खागा: खागा ग्रामीण तथा टाउन पावर हाउस से आपूर्ति पाने वाले उपभोक्ताओं के यहां बकाया वसूली अभियान के दौरान विभागीय टीमों ने 30 कनेक्शन काटे। जेई श्याम सुंदर के अलावा एसडीओ विद्युत ने अभियान का जायजा लिया। सिठौरा व हथगाम पावर हाउस से जुड़े गांवों में विद्युत विभाग की टीम ने 60 कनेक्शन काटे। जेई विवेक कुमार मौर्य, मो. रईश, राहुल मौर्य तथा राजेश दीक्षित टीम में शामिल रहे। जेई ने बताया कि दोनों पावर हाउस से आपूर्ति पाने वाले गांवों में बकाया वसूली के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

गुरुवार को टीम कर्मियों ने बंदीपुर, शिवा का पुरवा, मोहलिया, कस्बा हथगाम, पैगंबरपुर, पट्टीशाह, सिठौरा, बड़हा, आंबी तथा चयमालपुर गांव में बड़े बकाएदारों के घरों की बिजली काटी। रसूलपुर सानी पावर हाउस से आपूर्ति पाने वाले गांवों में दस बड़े बकाएदारों के यहां कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई करते हुए जेई ने नोटिस जारी किया।

chat bot
आपका साथी