पुलिस ने बंदी के दौरान बीयर बेचते चार को पकड़ा

संवाद सहयोगी बिदकी नगर के आंबेडकर चौराहे पर स्थित बीयर शॉप के बगल की दुकान से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:59 PM (IST)
पुलिस ने बंदी के दौरान बीयर बेचते चार को पकड़ा
पुलिस ने बंदी के दौरान बीयर बेचते चार को पकड़ा

संवाद सहयोगी, बिदकी : नगर के आंबेडकर चौराहे पर स्थित बीयर शॉप के बगल की दुकान से ठंडी बीयर बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से चार लोगों को पकड़ा है। इनके पास से बीयर के कैन बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने तीन दिनों की बाजार बंदी लागू की है। इसके चलते सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। आंबेडकर चौराहे के पास सरकारी बीयर शॉप है। शनिवार को सुबह 10 बजे से यहां पर झुंड में युवक आते-जाते दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने इनको कई बार टोका और भगाया भी। अपराह्न एक बजे किसी ने बीयर शॉप से बीयर की बिक्री किए जाने की सूचना पुलिस को दी। बताया कि 110 रुपये में बिकने वाला बीयर कैन 200 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर कस्बा इंचार्ज रीतेश राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बीयर शॉप की बगल की दुकान से चार लोग एक झोले में रखकर बीयर बेचते हुए मिले। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। चारों के पास पुलिस को बीयर के कैन बरामद हुए हैं। चौकी प्रभारी रीतेश राय ने बताया कि इनको बीयर बेचते पकड़ा गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बीयर शॉप मालिक की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी