फायरिग मामले में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

कार्रवाई -एक आरोपित की स्कार्पियो गाड़ी भी पुलिस ने पकड़ी -आरोपितो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:09 PM (IST)
फायरिग मामले में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
फायरिग मामले में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

फोटो नंबर : 42, 43

कार्रवाई

-एक आरोपित की स्कार्पियो गाड़ी भी पुलिस ने पकड़ी

-आरोपितों की तलाश में पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

संवाद सूत्र, धाता: थाना क्षेत्र के रानीपुर मौरंग खदान में बीते शुक्रवार को हुई हवाई फायरिग व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए पांच आरोपितों को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित के दरवाजे खड़ी स्कार्पियो गाड़ी पुलिस थाने ले आई। पुलिस की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा है।

रास्ते के विवाद में हुई फायरिग मामले को विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाकर लगा दी। दामपुर, रानीपुर, मखउवा व मोदापुर आदि गांवों में पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपितों को अढ़ौली पुलिया के पास से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। फायरिग के मामले में आरोपितों के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी रायफल, दो तमंचे, कारतूस व कई खोखा तथा एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है। बरामद स्कार्पियो गाड़ी नामजद आरोपित अवध पाठक की बताई जा रही है। उक्त प्रकरण में आर-2 में काम करने वाले अरूण कुमार पुत्र सुंदर लाल-पछौंहा, थाना कमासिन जनपद बांदा ने बलवा, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। ----

गिरफ्तार आरोपितों से मिले असलहे गालीगलौज, फायरिग व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मखउवा गांव निवासी प्रदुम्न नारायण निषाद व विद्याभूषण निवासीगण मखउवा, महेंद्र गर्ग, रामदत्त पाठक तथा हरिकृष्ण शुक्ल निवासीगण रानीपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रदुम्न नारायण के पास एक लाइसेंसी रायफल, पांच कारतूस व दो खोखा, आरोपित विद्याभूषण के पास एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा तथा महेंद्र गर्ग के पास एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए हैं। ------

हल्का इंचार्ज व दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

शुक्रवार सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिग से इलाका सन्ना गया था। थाना पुलिस को गोलियों की तड़तड़ाहट देर से सुनाई दी। उच्चाधिकारियों के संज्ञान लेने पर थाना पुलिस ने रात में एक पक्ष से तहरीर लेकर दो नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने हवाई फायरिग व तोड़फोड़ के मामले में गंभीरता दिखाते हुए हल्का इंचार्ज रामाश्रय प्रसाद, हेड कांस्टेबल नरोत्तम यादव तथा कमलापति त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया।

chat bot
आपका साथी